Azadi ka Amrit Mahatsav

वेतन लाभ योजना

पैरामीटरविवरण
सुविधाबचत खाते में ओवरड्राफ्ट
पात्रता
  • बैंक की शाखा में वेतन खाताधारक
  • ग्राहक की प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट संस्‍था, केंद्र सरकार/ राज्य सरकार विभाग/ उपक्रम (सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों सहित)/ सहकारी समिति में न्यूनतम 1 वर्ष की न्यूनतम सेवा/ स्थायी रोजगार होना चाहिए।
न्यूनतम वार्षिक आयआवेदक की न्यूनतम आय रु.25000 / - प्रति वर्ष होनी चाहिए (पिछले 3 माह के वेतन का औसत खाते में जमा)
प्रयोजनउन ग्राहकों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जो वेतनभोगी हैं
ऋण की मात्रामासिक वेतन के 3 गुना निवल वेतन या रु.3.00 लाख, जो भी कम है
व्याज दरब्याज दर देखने के लिए यहां क्लिक करें
कटौतीसकल मासिक वेतन के 60% से अधिक नहीं होना चाहिए
सुरक्षागैर-जमानती
प्रक्रमण शुल्कप्रति वर्ष ओडी राशि का 0.50%, जो न्यूनतम रु.500 / - प्रति वर्ष तक हो।
अन्य
  • पिछले 3 महीनों के वेतन, चुकौती दायित्वों, वेतन के नियमित क्रेडिट के आधार पर पात्रता की रकम तय की जाए।
  • वेतन में परिवर्तन के मामले में मौजूदा भुगतान को समायोजित किया जा सकता है।
  • यदि सीमा का लाभ नहीं लिया है तो जमा-शेष पर ब्याज। नामे शेष पर ब्याज मासिक आधार पर लिया जाएगा।
  • उधारकर्ता द्वारा नियोक्ता को एक अपरिवर्तनीय लिखित अधिदेश दिया जाएगा कि उन्‍हें देय सेवा समाप्ति के लाभ सहित सभी भुगतानों/ वेतन व भत्तों को बैंक में रखें उनके खाते के जरिये अदा किया जाएगा।